नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 6 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन शाखा कार्यालय बापूग्राम ऋषिकेश में किया जा रहा है।
प्रशिक्षण का उद्घाटन शैलेन्द्र सिंह नेगी नगर आयुक्त, नगर निगम ऋषिकेश द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में 20 स्वयं सहायता समूहों के कुल 40 सदस्य एवं पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।
प्रशिक्षण में स्थानीय उत्पादों का संग्रहण, पैकेजिंग मार्केटिंग, गोबर से बनी वस्तुओं का निर्माण, कम्पोस्ट खाद निर्माण एवं विपणन, एकल उपयोग प्लास्टिक के विकल्प के रूप में पेपर बैग बनाना, जूट एवं कपास बैग निर्माण एवं विपणन, नर्सरी तैयार करना, विरासती कचरे की कम्पोस्ट खाद बनाना आदि प्रशिक्षण दिया जाएगा। विषयों पर दिया जाए।
प्रशिक्षण में श्री वरुण मल्होत्रा सिटी मिशन मैनेजर, श्री आलम मैनेजर आर-सेटी, श्री आकाश नेगी एवं श्रीमती पवित्रा आदि भाग ले रहे हैं।



