सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला में एक शोक सभा आयोजित की गयी।शोक सभा में आई.टी.आई. से सेवानिवृत्त 14बीघा निवासी संगठन के कार्यकारिणी सदस्य विन्दू कृथ्वाणकेआकस्मिक निधन पर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उनका अन्तिम संस्कार श्री पूर्णानंद घाट पर किया गया। उनके परिवार में उनकी कोई संतान नहीं थी जिस कारण उनके ज्येष्ठ भतीजे संदीप ने चिता को मुखाग्नि दी।शोक व्यक्त करने वालों में शूरवीर सिंह चौहान जबरसिंह पंवार,भगवती उनियाल, गोपालदत्त खण्डूडी,हृदयरामसेमवाल, राममोहन नौटियाल,भोलासिंह बिष्ट, मानसिंह चौहान,क्षेत्रपालसिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह भण्डारी ओमप्रकाश थपलियाल,केशर सिंह पंवार,देवेन्द्रदत्त जोशी,पूर्णानंद बहुगुणा,ग्यान सिंह रावत,राजेश चमोली,प्रेम बहादुर थापा,कृष्ण कुमार वर्मा,रामदयाल पंचोला,सोहन लाल भारती,मनोहरी लाल भारतीआदि ने शोक संवेदना व्यक्त की।

