मुनिकीरेती।स्व0 इंद्रमणि बडोनी विकास मंच मुनिकीरेती ने नगर पालिका मुनिकीरेती के अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण को वसुंधरा पार्क में स्व0 इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा लगाने हेतु ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से नगरपालिका मुनिकीरेती से अनुरोध किया गया कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जन चेतना के संवाहक पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी ने अपना संपूर्ण जीवन इस पर्वतीय क्षेत्र के विकास के साथ उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए समर्पित किया है, जिसके परिणामस्वरूप उनके सपनों के अनुकूल उत्तराखंड देवभूमि अलग राज्य बना है।हर्ष का विषय यह है कि स्वर्गीय इंद्रमणि ने अपने आंदोलनकारी साथियों के साथ उत्तराखंड राज्य के निर्माण एवं विकास के लिए मंथन एवं रणनीतियां इसी पावन पवित्र नगरी मुनिकीरेती से बनाई है।जहां उनका निवास स्थान भी है।अतः इस नगरी में नगरपालिका परिषद के निकट वसुंधरा पार्क में पर्वतीय गांधी की स्मृतियों को सदैव अमर रखते हुए स्व बडोनी की मूर्ति जनभावनाओं का सम्मान करते हुए लगवाने की कृपा कीजिएगा जिससे उनके योगदान से देश विदेश से आने वाले सैलानी एवं संपूर्ण जनमानस अवगत हो सकें तथा उनके प्रति नगरपालिका मुनिकीरेती की सच्ची श्रद्धांजलि प्राप्त हो सके। इस अवसर पर मंच के सचिव सुरेंद्र सिंह भण्डारी,कर्ण सिंह बर्तवाल एवं अन्य सदस्यगण भी उपस्थित थे।
Related Stories
October 16, 2025

