राजकीय महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के दूसरे दिन का आरंभ कोर्स समन्वयक प्रोफेसर ज्योति खरे द्वारा आज के रिसर्स पर्सन श्रीमती रीना उनियाल के स्वागत कर किया गया । सर्वप्रथम इस सत्र के कोर्स समन्वयक श्री चन्द्रशेखर जोशी जी ने उद्यमिता के विषय में बताया और 10 सफल शिक्षकों के जीवन और उनकी कार्यशैली पर चर्चा की।
तत्पश्चात श्रीमती रीना उनियाल *देवभूमि माँ गंगे* स्वयंसेवी संस्था के संस्थापिका एवं तिलु रोतेली अवार्ड से सम्मानित ऋषिकेश से आई रिसोर्स पर्सन ने छात्र छात्राओं से रूबरू होकर उनकी रुचियों के बारे में जाना फिर अपने कार्यों को बताया।उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने एक घरेलू महिला होने के साथ अपनी उद्यम की भावना को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा उद्यमी होने के लिए निःस्वार्थ होकर कुछ करने की इच्छा होना अति आवश्यक है, साथ ही कोई भी कार्य को करने के लिए ज़रूरी नहीं है कि अत्यधिक पूंजी हो आप एक रुपया से भी अपनी उद्यमी होने की इच्छा को पूरा कर सकते हैं। आप रोज़गार प्रदाता बन सकते हैं। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि आज मेरे पास कई स्वयंसेवी समूह बनाए हुए है।
उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने एक क्षेत्र में सफल होने के बाद दूसरे क्षेत्रों में भी अपने कौशल और इच्छा को लगाकर सफलता प्राप्त की । आज उन्हें हाल ही में राज्य सरकार के द्वारा महिला राज्य स्त्री शक्ति सशक्तिकरण पूरे जिले से तिलु रोतेली, महिला सशक्तिकरण,अवार्ड वे और भी कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है । राज्य के अच्छे पदों पर पदासीन लोग भी उन्हें एक कुशल उद्यमी महिला के रूप में जानते हैं ।उनके व्याख्यान को सुन कर सभी उपस्थित छात्र छात्राओं में एक उत्साह एवं ऊर्जा का संचार हुआ तथा उसके बाद तो कई छात्र छात्राओं ने अपनी शंकाओं को प्रश्न पूछ कर समाधान पूछा । उन्होंने कहा कि ज़रूरत है आगे आने की व अपनी प्रतिभाओं को एक साकार रूप देने की और अपनी तरफ़ से भी उन्होंने छात्र छात्राओं को पूरा सहयोग देने की बात कही ।उपस्थित छात्र छात्राओं में महाविद्यालय की एक छात्रा अनुष्का ने उत्साहित होकर अपनी बनाए हुए प्रोडक्ट को भी बताया तथा उसको किस तरीक़े से ही स्टार्टअप ने परिवर्तित किया जा सकता है इसके विषय में पूछा ।अनुष्का की इस पहल को तथा उसके बनाए हुए सामग्री की बहुत सराहना की गई ।उद्यमिता विकास कार्यक्रम की मेंटर प्रोफ़ेसर ज्योति खरे ने इस कौशल को अपना उद्यम बनाने के लिए पूरा सहयोग देने की बात कही साथ ही आयी हुई वक्ता से भी अपना मार्गदर्शन देने के लिए कहा । अंत में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के मेंटर डॉ॰ धर्मेन्द्र राठौड़ द्वारा आज की अतिथि वक्ता श्रीमती रीना उनियाल , EDI से आए हुए चन्द्रशेखर जोशी एवं उपस्थित छात्र छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया ।
Related Stories
October 4, 2025

