ऋषिकेश। प.ल.मो.शर्मा परिसर ऋषिकेश, श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग द्वारा आज 16 जून 2025 को निशुल्क योग शिविर का विधिवत शुभारम्भ परिसर निदेशक प्रो. एम. एस रावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर के किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य प्रो. उमेद सिंह रावत, तथा पोखर खाल, पौड़ी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य श्री शिवचरण सिंह बिष्ट जी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। प्रथम दिवस के अवसर पर योगाभ्यास के प्रारम्भिक पवन मुक्तआसन समूह एवं सूर्य नमस्कार एवं अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्रणायाम का अभ्यास कराया गया। कक्षा का संचालन योग प्राध्यापिका डा. वीना रयाल के द्वारा किया गया। विदित है कि शिविर निरंतर 21 जून 2025 तक प्रातः 7 – 8 तथा 8 – 9 बजे तक योग विज्ञान विभाग में संचालित होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपती महोदय प्रो. एन. के जोशी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए योग विभाग को निरंतर शिविर संचालन के निर्देश दिये ।
इस अवसर पर योग विज्ञान विभाग के समन्वयक प्रो. वी. के गुप्ता, विभागाध्यक्ष डा. जयप्रकाश कंसवाल, योग प्राध्यापिकायें डा. चंद्रेशवरी नेगी, डा. हिमानी नौटियाल एवं योग के छात्र/ छात्राएँ उपस्थित रहे ।
Related Stories
October 4, 2025