ऋषिकेश। मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संकुल केंद्र ऋषिकेश में संबंध हुई जिसमें नगर क्षेत्र के मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीतकालीन नगर क्षेत्रीय मिनी क्रीडा प्रतियोगिता दिनांक 29व 30 नवंबर को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए । क्रीडा प्रतियोगिता का प्रभारी सर्वसम्मति से हिमालयन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक महंत निर्मल दास को बनाया गया। अपने वक्तव्य में बोलते हुए निर्मल दास ने कहा कि आर.टी.ई. का पैसा सत्र 2023 24 का नवंबर माह बीत जाने के बाद भी विद्यालय एवं छात्राओं को प्राप्त नहीं हुआ है ,जिससे विद्यालयों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता नवीनीकरण में काफी देरी किया जा रहा है जब की सभी विद्यालय 30 से 35-40 वर्षों से संचालित है ऐसे में विभाग द्वारा अनावश्यक रूप से विद्यालयों को परेशान किया जा रहा है कई विद्यालयों की नवीनीकरण की फाइल साल-साल भर से विभाग में धूल फॉक रही है।
जल्द ही संघ का एक प्रतिनिधि मंडल माननीय शिक्षा मंत्री जी से मिल कर इस बारे में ज्ञापन देगा ।
बैठक का संचालन कर रहे महासचिव राजीव थपलियाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यू डाइस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में सभी विद्यालयों का को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण यू डाइस का कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो पा रहा है सरकारी विभाग द्वारा लिंक बंद कर दिए जा रहे हैं जिससे कक्षा 2 से 8 तक के बच्चों का एडमिशन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है जिसका कारण जानकारी का अभाव है।
हम शिक्षा विभाग से मांग करते हैं कि यू डाइस के लिए संकुल केंद्र में एक दिवसीय कार्यशाला विभाग द्वारा लगाया जाए । मान्यता नवीनीकरण में शिक्षा विभाग द्वारा बहुत सारी जटिल प्रक्रिया रखी गई है शिक्षा विभाग इसका सरलीकरण करें हम इस बैठक के माध्यम से मांग करते हैं ।
बैठक में मुख्य रूप से संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती गीता त्रिपाठी संरक्षक महंत निर्मल दास कार्यकारी सदस्य श्रीमती किरण कुकरेजा , देवेंद्र राणा , सरिता शर्मा ,प्रभात रतूड़ी श्रीमती मीता चटर्जी ,संजीव ठाकुर ,पूर्व अध्यक्ष अनिल चौहान, कुशवंत सिनेगी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।।

