जनपद पौड़ी के तहसील श्रीनगर क्षेत्र में 3 फरवरी को ग्राम जवाड़ के 11 वर्षीय बालक एवं 4 फरवरी को ग्लास हाउस रोड श्रीनगर में 4 वर्षीय बालक को लगातार आदमखोर गुलदार द्वारा मार दिए जाने एवं उक्त घटनाओं के सम्बंध में उपवन संरक्षक गढ़वाल मंडल व उपजिलाधिकारी श्रीनगर की संयुक्त आख्या पर जिला प्रशासन पौड़ी द्वारा विकासखंड खिर्सू के अन्तर्गत नगर क्षेत्र श्रीनगर, ग्राम ढिकवाल गांव , ग्वाड़ गांव,रैतपुर,कोठगी,ग्राम खिर्सू में पुनः आदमखोर बाघ व गुलदार के हमले की संभावना को देखते हुए 7 फरवरी से 9 फरवरी तक सांय 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक रात्रिकाल के समय ग्रामीणों की आवाजाही को पूर्णतः प्रतिवन्धित कर दिया गया है ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।


