मुनिकीरेती।चौदह बीघा में आगामी लोकसभा व नगर निकायों के चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड क्रांतिदल ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें केंद्रीय संगठन मंत्री बिपिन रावत ने आगामी लोक सभा व नगर निकाय चुनावों को देखते हुये सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों से एक जुट होकर संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा अधिक से अधिक नए सदस्यों को संगठन से जोड़ने का आहवान किया वरिष्ठ सदस्य कृष्ण कुमार डोभाल ने कहा कि लोग राष्ट्रीय दलों से छलने के कारण व मूलनिवास कानून 1950 व मजबूत भू कानून पर राष्ट्रीय दलों द्वारा उचित कार्यवाही न करने के कारण लगातार उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ले रहे हैं क्योंकि एक मात्र उत्तराखंड क्रांति दल ही मूलनिवास 1950 व मजबूत भू कानून की जोरदार ढंग से सड़कों पर उतरकर मांग कर रहा है। बैठक में विजय असवाल,भगवान सिंह पँवार, श्रीकृष्ण भट्ट,संजय कंसवाल, सुरेंद्र सिंह रावत, जितेंद्र सिंह,वीरेंद्र नौटियाल,संगीता उनियाल,पूजा रमोला,शशि बंगवाल,अनिता कोटियाल, आदि उपस्थित थे बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष राजेश डोभाल ने किया।

