मुनिकीरेती। क्षेत्र में विभिन्न शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थानों में देश के 75 वें गणतंत्र दिवस को तिरंगा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर धूम धाम से मनाया गया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुनिकीरेती में संस्थान के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र मोहन शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर शिवराज धीमान,नरेश भट्ट,धनीराम बिंजोला,रेखा सेमल्टी, हरीश उनियाल सरोजनी देवी,लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित थे।
श्री गीता आश्रम स्थित गीता बाल विद्यालय में ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया । उपस्थित महानुभावों में आनंद गर्ग, आचार्य सुभाष , अशोक अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, मनीष राजपूत, आदेश तोमर चंद्र मित्र शुक्ला त्रिभुवन उपाध्याय, प्रेम प्रसाद, प्रमोद, बख्शी अशोक शर्मा, प्रमिला साह, दया जोशी, लक्ष्मण पुंडीर,राजेन्द्र चौहान, आदि अनेक महानुभाव उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन भान मित्र शर्मा ने किया।

राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी गुमानीवाला मे 75वाँ गणतंत्र दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रभात फेरी और झांकी निकाली गयी। छात्रों ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।एवं श्री राम दरबार का मंचन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री योगेश सेमवाल एवं समस्त स्टाफ , सत्यपाल राणा, पुरुषोत्तम सेमवाल, देवानंद सकलानी आदि उपस्थित रहे।

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बमोली, द्वारीखाल पौड़ी में भी प्रधानाध्यापिकाअध्यापक मंजू जैकब,स,अ संतोष बड़थवाल, राजन बिष्ट, हेमलता बलूनी,एकेश्वर प्रसाद जदली द्वारा तिरंगा फहराकर व छात्र छात्राओं द्वारा भगवान राम,शबरी,हनुमान आदि पात्रों का अभिनय कर व गणतंत्र दिवस मनाया गया।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय फणिका टेहरी गढ़वाल मे 75वाँ गणतंत्र दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया।छात्र छात्राओं ने बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्री दर्शन लाल उनियाल, सहायक अध्यापक श्री मूर्ति सिंह समस्त अभिभावक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गुरुकुल पब्लिक स्कूल भृगुखाल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधालय अभिभावक समिति के अध्यक्ष श्रीमती रचना नेगी जी ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों सहित श्रीराम दरबार का भव्य आयोजन भी किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक श्री धीरज सिंह जी को माल्या अपर्ण एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक श्री कपिल रतूड़ी जी, अभिभावक संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री अमरदेव भट्ट जी, सुनील कांत बडोनी जी, श्रीमती ममता रावत जी, श्री आलोक बिष्ट जी, श्रीमती प्रतिमा रावत,श्रीमती मंजू भट्ट, अंकिता बिष्ट , श्री धीरज सिंह खत्री जी सहित अन्य अभिभावक गण उपस्थित थे।


