तपोवन। तीर्थ नगरी ऋषिकेश तपोवन स्थित पौराणिक शिव दुर्गा मंदिर में, प्रकृति मंगलम् एवं जनकल्याण की सद्भावना हेतु अखिल भारतीय सीताराम परिवार के सदस्यों द्वारा सामूहिक वैदिक यज्ञ पूजन का आयोजन किया गया जिसमें देश प्रदेश और विदेश से आये हुऎ भक्तजन भी उपस्थित रहे, भाद्रपद मास की अजा एकादशी के पावन अवसर पर पवित्र मंदिर दरबार में प्रात:काल आरती पूजन कर शालिग्राम भगवान का अभिषेक के पश्चात सामूहिक हनुमान चालीसा भजन कीर्तन के साथ 10:00 से यज्ञ आरंभ हुआ जिससे तपोभूमि का वातावरण शुद्ध पवित्र हो गया जिसमें नवग्रह शांति के लिए एवं विश्व अभ्युदय की भावना से देवी देवताओं की निमित्त खैर, गूलर बेल आंक, पीपल आम की समिधाओ के साथ आहुतियां प्रदान की गई, मंदिर के मुख्य पुजारी तीर्थ पुरोहित आचार्य नितीश चंद्र खंडूरी के तत्वाधान में भक्तों ने यज्ञ नारायण भगवान की आरती उतारी एवं आशीर्वाद प्रसाद ग्रहण किया ,तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में सभी ने मिलकर प्रकृति पर्यावरण संरक्षण हेतु औषधिय, फलदार वृक्षों का मंत्रोच्चारण पूर्वक रोपण किया वृक्षों पर रक्षा सूत्र बांधे जिसमें केला, बेल ,अमरूद, आंवला आदि पौधे रोपे गए, मंदिर के पुजारी आचार्य ने बताया कि विगत 10 वर्षों से मंदिर में निरंतर सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा हेतु जनकल्याण की भावना से यज्ञ अनुष्ठान वैदिक कार्य ब्राह्मण संतो की उपस्थिति में समय समय पर आयोजित किए जाते हैं जहां देश दुनिया के भक्तजन आकर पवित्र शुद्ध वातावरण का आनंद लेते हैं आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करते हैं यहां पर वेद वेदांत शास्त्रीय संगीत, योग ,ध्यान एवं सनातन साहित्य की वैदिक आध्यात्मिक शिक्षा भी ग्रहण करते हैं, इस शुभ अवसर पर अखिल भारतीय सीताराम परिवार की अध्यक्षा श्रीमती सुशीला सेमवाल , प्रदेश महामंत्री आचार्य नितीश चंद्र खण्डूरी, के.एस राणा, मंदिर के प्रबंधक पूर्व प्रधान भगवान सिंह पुंडीर , गोपाल सिंह ,रौटरी क्लब कोषाध्यक्ष गोपाल, शिक्षाविद सुधा रानी , संगीतकार दीपक सेमवाल ,चंडीगढ़ से सपरिवार पधारे हुए भक्तजन व विदेशों से आये हुये भक्तजन भी उपस्थिति रहे।
Related Stories
October 16, 2025