हिमाचल प्रदेश । शूलिनी विश्वविद्यालय हिमाचल में अध्ययनरत पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक स्थित मात्र गांव की सतीश जखमोला एवं मिथिलेश जखमोला की पुत्री वैशाली जखमोला को बी0काम0 ऑनर्स में गोल्ड मैडल प्राप्त होने पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा सम्मानित किया गया।
वैशाली की इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई राजपुर देहरादून में सम्पन्न हुई। पूर्व में वैशाली को स्कूल से स्कॉलरशिप प्राप्त होते रहे। मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होने पर वैशाली के रिश्तेदारों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। वैशाली के मामा नरेश नैथानी ने बताया कि वैशाली बचपन से पढ़ाई में अब्बल रही बी0काम0 आनर्स मे गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर कालेज परिसर से ही उसका चयन मुंबई स्थित अंर्तराष्ट्रीय कम्पनी में रोजगार हेतु अच्छे पद पर हो गया है।