14 वर्षों का वनवास और संकल्प हुआ प्राण-प्रतिष्ठा और मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज के साथ अयोध्या में पूरा।
बाबा केदार नाथ जी महाराज एवं भगवान नारायण जी सहित भगवती आदि शक्ति की कृपा से सैकड़ों वर्षो की प्रतीक्षा, हजारों -लाखों हमारे पूर्वजों का अमर बलिदान एवं 14 वर्षों का हमारे संकल्प के साथ हर भारतवंशी का सपना साकार हो गया। 22/01/2024 को प्रभु श्री राम लला की ऐतिहासिक, भव्य, दिव्य प्राण-प्रतिष्ठा मंदिर में मंत्रों, जयकारों के साथ संपन्न हो गई हैं। और मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज शान से लहरा रहा हैं।
माँ सरयू के तट पर संन्यास के सभी संस्कार पूर्ण हुये।हमारे पहले गुरुदेव श्री राम भक्त हनुमान जी महाराज (हनुमान गढ़ी अयोध्या) से भगवा वस्त्र का प्रसाद गृहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 125 किलो लड्डू का भोग लगाया,108 भगवा ध्वज, 551 गौ माता कामधेनु के गोबर से बने दिये, देवभूमि के चारों धामों का पवित्र जल, बाबा केदार नाथ जी महाराज की प्रतीकीर्ति ,विशेष रुप से बनवायां गया ध्वज दण्ड सभी पवित्र सामग्री हनुमान गढ़ी मंदिर और कारसेवा पुरम में अर्पित की गई हैं।और अब संन्यासी वस्त्र धारण कर अपना संकल्प पूर्ण किया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष परम पूज्य संत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने भगवा वस्त्र ओढ़ाकर हमारे संकल्प के पूर्ण होने पर बधाई और अपना आशीर्वाद प्रदान किया। हमारे गुरुदेव श्री हनुमान जी महाराज बड़े कृपालु हैं। उनकी कृपा से ही हमारे संकल्प पूरे होते हैं। बाबा हमारा बहुत ध्यान रखते हैं।
बाबा हनुमान जी महाराज की ही कृपा हैं कि भारतवर्ष के गौरव परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने चैनलों से प्राण-प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक विडियो में मुख्य फोटो में मुझ छोटे से प्रभु के अंश को स्थान प्रदान किया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी,महंत श्री आदित्य नाथ योगी जी महाराज मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश,सभी प्रभु के भक्तों ,हमारे सभी प्रियजनों सहित सभी का हृदय से बहुत- बहुत धन्यवाद एवं बहुत- बहुत शुभकामनाएं ,बधाई ।
हमारे पिता भगवान प्रभु श्री राम लला के रूप में आ गये हैं। और प्रभु दशों दिशाओं में छा गये हैं।
अखण्ड भारत शक्ति पीठ ट्रस्ट अध्यक्ष कथा व्यास साध्वी विचित्र रचना जी (हिमालय लाड़ली दीदी जी)

