
22 जनवरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूम धाम से मनाया जा रहा है वहीं भगवान राम की तपस्थली आध्यात्मिक नगरी ऋषिकेश एवं इनके समीपवर्ती भगवान राम से जुड़े सभी पर्यटक एवं आध्यात्मिक स्थलों में भी लोग अयोध्या में होने वाले प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष में अपनी अपनी श्रद्धानुसार रैली,भजन,कीर्तन एवं पूजा पाठ का आयोजन करके अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं ।

भगवान राम की तपस्थली ऋषिकेश में भरत मंदिर,मुनिकीरेती में जानकीसेतु, शत्रुघ्न मंदिर , शत्रुघ्न घाट,रामझूला पुल, रामेश्वरम मंदिर,तपोवन,लक्ष्मण मन्दिर,ब्रह्मपुरी व गूलर टिहरी जनपद में स्थित वशिष्ठ गुफा आज भी रामायणकालीन विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटक स्थल देशी व विदेशी पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं व लोंगो की आजीविका निर्वहन एवं राज्य के पर्यटन की रीढ़ बन चुके हैं। आज भी इन क्षेत्रों में भगवान राम व मां गंगा का सभी लोंगो पर आशीर्वाद बना रहता है।


