देहरादून। प्रेमनगर से सटे मोहनपुर, स्मिथनगर व न्यू कालोनी के लोगों ने गुरुवार को गोरखपुर स्थित पेयजल निगम के दफ्तर पर प्रदर्शन किया। भाजयुमो के प्रदेश मंत्री राजेश रावत के नेतृत्व में पहुंचे क्षेत्रवासियों ने पेयजल निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रावत ने कहा कि क्षेत्र में विश्व बैैंक पोषित नई पेयजल योजना शुरू की गई है। पर मोहनपुर, स्मिथनगर व न्यू कालोनी क्षेत्र को इस योजना से नहीं जोड़ा जा रहा। कहा गया है कि यह क्षेत्र कैंट बोर्ड के अधीन है। छावनी क्षेत्र में विश्व बैंक पोषित परियोजना के तहत पानी उपलब्ध कराने का प्राविधान नहीं है। एक ओर जहां केंद्र सरकार ‘हर घर नलÓ योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है, वहीं अधिकारी पानी जैसी मूलभूत जरूरत से जनता को महरूम कर रहे हैैं। उन्होंने कहा कि यहां अभी तक पानी की आपूर्ति जल संस्थान करता आया है। जबकि क्षेत्र तब भी कैंट बोर्ड के ही अधीन था। अब तकनीकी बाध्यता बता 150 परिवारों को नई योजना से एकाएक बाहर कर दिया गया है। यह मांग की है कि जब तक छावनी परिषद व्यवस्था नहीं करता, पेयजल निगम इन क्षेत्रों में जलापूर्ति जारी रखे। यदि एक भी परिवार पानी से महरूम हुआ तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन होगा। रावत ने कहा कि शुक्रवार को इस मामले में कैंट बोर्ड के अधिकारियों से भी व्रार्ता की जाएगी। प्रदर्शन में खिलाफ सिंह बिष्ट, जगत सिंह गुसाईं, विजय सिंह, मदन सिंह, कैप्टन रघुबीर सिंह, सूबेदार भरत सिंह, अशोक शर्मा, बलवंत सिंह, महाबीर सिंह, मोर सिंह, विक्रम सिंह, अनुसूया देवी, लता नेगी आदि शामिल रहे।
Related Stories
October 16, 2025