
अद्भुत संयोग
प्रभु श्री राम जी का 14 वर्ष का वनवास था और हिमालय लाड़ली के संकल्प का भी वनवास 14 वर्ष का हैं। जो बाबा केदार नाथ एवं भगवान नारायण जी सहित भगवती आदि शक्ति की कृपा से 22 जनवरी 2024 को पावन नगरी अयोध्या में पूर्ण होने जा रहा हैं। ” हिमालय लाड़ली ने एक संकल्प लिया था 2010 में कि वो साधु होने के बाद भी सन्यासी के वस्त्र तब तक नहीं पहनेगीं। जब तक अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर प्रभु का मंदिर नहीं बनता और उस पर भगवा ध्वज नहीं लहराता। ” इस पर उनके गुरूपरिवार के लोग टोकतें थे। परन्तु उन्होनें भविष्यबद्री में शीतकाल में घोर तपस्या की उस समय पशु-पंछी, मनुष्य भी उस स्थान को छोड़ देते हैं। ऐसे स्थान पर 6 माह तपस्या पूर्ण होने पर वही अक्षय तृतीया को श्री मद् भागवत कथा संपूर्ण की। उनकी इस तपस्या और संकल्प से उनके पूजनीय दोनों गुरुदेव श्री हनुमान जी महाराज एवं स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज बहुत प्रसन्न हुये। भारतवर्ष के आदरणीय प्रधानमंत्री जी नरेन्द्र मोदी जी एवं महंत श्री आदित्य नाथ योगी जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का बहुत बहुत धन्यवाद जो 500 वर्षों की सनातनियों की प्रतीक्षा को पूरा किया। और हिमालय लाड़ली के संकल्प का वनवास 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज लगा कर और भगवा वस्त्र धारण कर पूर्ण होगा।

