गुमानीवाला।राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी रुषाफार्म गुमानीवाला मे वार्षिकोत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जिसमे देश के विभिन्न राज्यों के गीत व लोकनृत्य थे। हिमाचली लोकनृत्य नाटी एवं छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत मोबाईल के दुष्परिणाम पर आधारित गानो को विशेष सराहा गया। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कंडवाल जी ने विद्यालय एवं बच्चों की बहुत सराहना की एवं महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने व अपने बच्चों के कार्यकलापों पर नजर रखने के लिए कहा ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे मधुबन आश्रम के स्वामी परमानंद जी ने विद्यालय की तारीफ करते हुए कहा कि आज हमारे देश को ऐसे ही संस्कारी नौजवानों की आवश्यकता है जिनमें देशभक्ति कूट कूट कर भरी हो।विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि क्यों आज के युग में अभिभावकों को अपने बच्चों को ऐसे विद्यालय मे पढाने की आवश्यकता है जहां पर संस्कारों को प्राथमिकता दी जाती है।कार्यक्रम के अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने समस्त विद्यालय परिवार को शानदार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री राजेन्द्र पाण्डेय जी, संस्थापक श्री दर्शन लाल उनियाल जी एवं अध्यक्ष श्री टी. के. भट्ट जी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में श्री राम मंदिर का लघु स्वरूप व अंगवस्त्र भेंट किए। प्रधानाचार्य श्री सेमवाल जी ने सभी का स्वागत और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री पंत जी एवं समस्त स्टाफ, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री किशोरी पैन्यूली, धनीराम बिन्जोला, संरक्षक श्री एम. एल. उनियाल, मनीषा गौड, प्रमोद उनियाल, मनीष उनियाल, प्रभु भट्ट, सुभाष सकलानी, देवानन्द सकलानी, नत्थीलाल भट्ट, सुमनलाल भट्ट, समस्त विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

