
मुनिकीरेती गढ़भूमि लोक सँस्कृति संरक्षण समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय गढ़ महोत्सव कार्यक्रम कार्यक्रम के दूसरे दिन का उद्घाटन श्री राम गौधाम तपोवन के संचालक श्रीमती उषा भट्ट,समाज सेवी हिमांशु बिजल्वाण,श्रीमती नीलम बिजल्वाण,संजय शास्त्री एवं समिति के अध्यक्ष आशाराम व्यास द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में धरातल संस्था द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े लोक गीत ,उत्तराखंड की हस्तशिल्पियों का प्रदर्शन उत्तराखंड के लोक साहित्यकार शांति अमोली बिंजोला के उत्तराखण्ड के सैनिकों से जुड़े लोकगीत की प्रस्तुति, गुमखाल पौड़ी के अनुरागी बंधुओ की प्रस्तुतियां व उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य लोककलाकार किशना बकौट के हास्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया इस अवसर पर समिति द्वारा उत्तराखंड के सैनानी ताजबर सिंह बिष्ट,मनीष पंत व सँस्कृति,साहित्य के क्षेत्र में सेवा दे रहे लोंगो को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में विशालमणि पैन्यूली,घनश्याम नौटियाल,डॉ0 सुनील दत्त थपलियाल,गजेंद्र कण्डियाल,धनीराम बिंजोला,महिपाल बिष्ट,सुरेंद्र भण्डारी,सचिन पैन्यूली,अशोक क्रेजी,मनोज मलासी, आचार्य रामकृष्ण पोखरियाल
के0डी0 व्यास,प्रवीण व्यास,सतेंद्र चौहान,शुशीला सेमवाल,निर्मला शर्मा,मीना मदवान,सावित्री बड़थ्वाल,सुरेश बलूणी,हेमा बलूणी,आकांशा बलूणी आदि उपस्थित थे।

