राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी की प्रधानाचार्य पल्लवी ने अवगत कराया कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री हीरा सिंह चौहान राजकीय आई.टी.आई. नई टिहरी NCVT में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश हेतु व्यवसायवार रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश के इच्छुक अर्ह अभ्यर्थियों द्वारा संस्थान स्तर पर ‘पहले आओ, पहले पाओ‘ में प्रतिभाग किये जाने की तिथि 30 सितम्बर 2025 तक विस्तारित की गयी है।
उन्होंने कहा कि प्रवेश के इस अंतिम अवसर का उपयोग करने हेतु इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में दिनांक 30 सितम्बर 2025 तक सम्पर्क कर सकते हैं। आई.टी.आई. नई टिहरी में व्यवसाय (फिटर और इलैक्टीशियन) में डी.एस.टी. ‘दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली‘ (एक साल आई.टी.आई. में प्रशिक्षण एवं एक साल टाटा मोटर्स में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा) के अन्तर्गत प्रवेश लेकर लाभ उठाने का अन्तिम अवसर है।
उन्होंने कहा कि इसके तहत 8000 रूपये प्रतिमाह का स्टाईपेंड, मुफ्त पी.पी.ई.(पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट) किट, आयु सीमा 18 से 24 वर्ष है। अधिक जानकारी के लिए 9897775247, 9759059036 पर सम्पर्क कर सकते हैं।