
मुनिकीरेती। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुनि की रेती में कौशल एवं सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित (DST) ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के संबंध में क्षेत्रीय युवाओं को शैक्षणिक सामाजिक संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रचार प्रसार करने हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में संस्थान के प्रधानाचार्य स्वराज सिंह, कार्यदेशक नरेश भट्ट एवं बेलरानी पुरोहित कार्यदेशक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चम्बा द्वारा डीएसटी के बारे जानकारी दी गयी कि युवा प्रशिक्षण के साथ साथ टाटा मोटर्स,बजाज ऑटो,महेंद्रा एन्ड महेंद्रा आदि ख्याति प्राप्त कंपनियों में रोज़गार भी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर संगोष्ठी में उपस्थित मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद ढालवाला मुनिकीरेती के अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने कहा कि आज युवाओं की ज़रूरत के हिसाब से सरकार द्वारा DST प्रशिक्षण मोड्यूल तैयार किया गया है ताकि युवाओं को तकनीकी व्यवसायों में प्रशिक्षण के दौरान बड़ी बड़ी कम्पनियों में रोजगार भी प्राप्त हो जाय।संगोष्ठी को सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट रमाबल्लभ भट्ट,प्रमोद कुमार शर्मा,संजय पांडेय,भगतराम बिजल्वाण,सुदीप पंचभैया, रीना उनियाल अध्यक्ष देवभूमि मां गंगा चेरिटेबल ट्रस्ट ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर कुशाल सिंह चौहान, योगेश उनियाल,संजय बडोला,नवीन चंद्रा,सूर्य प्रकाश लखेड़ा,पितृ प्रसाद कवि,देवेंद्र कैंतुरा,हरीश उनियाल,महेशानंद जुयाल,राकेश कुमार,रोशन लाल,पंकज नौटियाल,आशुतोष बिजल्वाण, सरोजनी देवी,रेखा सेमल्टी व प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।