पौड़ी।
जनपद पौड़ी में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत दूसरे चरण में शामिल जनपद के सभी सात विकासखण्डों के मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है।
विकासखण्डवार मतदान प्रतिशत सूचना।
पौड़ी- 64.11%
कोट-57.77%
कल्जीखाल-58.44%
द्वारीखाल-60.01%
दुगड्डा-67.63%
यमकेश्वर-69.30%
जयहरीखाल-64.96%
कुल मतदान प्रतिशत: 63.32%
दूसरे चरण में 7 विकासखण्डों के 548 मतदान केंद्रों पर कुल 195681 मतदाताओं में से 123483 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमे 62378 महिला मतदाता व 61105 पुरुष मतदाता शामिल है। इस प्रकार मतदान प्रतिशत 63.32% रहा। सर्वाधिक मतदान प्रतिशत विकासखण्ड यमकेश्वर का 69.30% रहा।

