
पौडी जनपद द्वारीखाल ब्लाक स्थित परसूली खाल में दयाकिशोर बिन्जोला एवं धनीराम बिन्जोला द्वारा अपने पूज्य पिता स्व0 लोकानंद बिन्जोला एवं पूज्य माता स्व0 श्रीमती जशीदा देवी व स्व0 रजत बिन्जोला पुत्र दयाकिशोर बिन्जोला के पुण्य स्मृति में आयोजित सप्तम एवं अंतिम दिवस की भागवत कथा में यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट एवं नगर निगम कोटद्वार के मेयर शैलेंद्र रावत ने भागवत ज्ञान यज्ञ में सम्मलित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा प्रवक्ता आचार्य विनोद कृष्ण कंडवाल ने अपने कथा प्रवचन में बताया कि मित्र एवं रिश्तेदार भागवत कथा की सूचना प्राप्ति के तुरंत कथा श्रवण करने हेतु आ जाते हैं।कलयुग में नाम की अति महता है भगवत नाम स्मरण से ही मानव मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है लेकिन जरूरत है भगवत स्मरण की सच्चे मन से करने की। कथा का दूर दराज गांवो से आये पण्डित विवेकानंद,प्रेम चंद्र बिन्जोला,ललित मोहन बडोनी,सुनील काला,आशीष बडोनी,राजेन्द्रबिन्जोला,राहुल,विक्की,सुधाकरबिन्जोला,सुनील,अखिल,,
सतीश काला सुनीता देवी,रेखा,पूनम,नीलम देवी,सुषमा देवी,मुन्नी देवी आदि अनेको श्रद्धालुओं ने श्रवण किया।