टिहरी।तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत पिलखी नैल के पास पेड़ गिरने से स्कूल से घर आ रहे दो बच्चो की मृत्यु हो गयी। बच्चों के नाम आरभ बिष्ट पुत्र दरमियान सिंह, उम्र सोलह वर्ष, ग्राम नेल, पिलखी, कक्षा दस, जीआईसी घुमेटीधार, मानसी पुत्री ईश्वर सिंह, उम्र चौदह वर्ष, ग्राम नेल पिलखी, कक्षा नौ, जीआईसी घुमेटिधार।स्वास्थ्य टीम,तहसील प्रशासन,पुलिस,एसडीआरएफ व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शवो को उनके घरों तक पहुंचाया।समस्त क्षेत्र में शोक की कहर छायी है।
Related Stories
October 16, 2025

