जनपद पौड़ी के यमकेश्वर ब्लाक स्थित ग्राम सभा बिजनूर से श्रीमती लक्ष्मी काला वर्तमान में लोंगो के सहयोग से ग्राम प्रधान के लिए चुनाव हेतु मैदान में उतरेंगे विदित हो कि श्रीमती लक्ष्मी काला एक सुयोग्य,कर्मठ,मिलनसार,मृदुभाषी महिला प्रत्याक्षी हैं तथा उन्हें मतदाताओं का अपार समर्थन प्राप्त हो रहा है,तथा उनके द्वारा प्रधान प्रत्याक्षी की घोषणा करने के बाद जनता काफी उत्साहित हो रखी है कि उनके प्रधान बनने के बाद क्षेत्र का चतुर्मुखी विकास होगा।उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वह चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के विकास पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगी तथा केंद्र,राज्य,जिला व ब्लाक स्तर से ग्राम सभा के लिए जो भी विकास सम्बंधित योजनाएं पारित होगी उन्हें शत प्रतिशत ग्राम सभा मे धरातल पर लागू करवायेगें। महिला स्वरोजगार,रिवर्स पलायन,ग्रामीण पर्यटन की समस्त योजनाओं को ग्राम सभा तक सरकार के माध्यम से पहुंचाएंगे व गावों को जंगली जानवरों से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार व प्रशासन से सम्पर्क करते रहेगें ताकि गांव में जंगली जानवर खेती को नुकसान न पहुंचाये।

