द्वारीखाल। राजकीय प्राथमिक परसूली एवं आदर्श प्राथमिक विद्यालय बमोली में लाइफ लाइन फाउंडेशन ट्रस्ट ऋषिकेश की ओर से बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किये गए विदित हो कि ट्रस्ट द्वारा इस क्षेत्र में कोरोना काल एवं समय समय पर खाद्य सामग्री वितरण एवं क्षेत्र के स्कूलोँ में गरीब बच्चों को वस्त्र वितरण किए जाते हैं।


ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम में ट्रस्ट के संयोजक धनीराम बिंजोला,सुरेश बलूनी,कीर्ति सिंह,धनबीर सिंह,राजेन्द्र सिंह बिष्ट,संतोष कुमार बड़थ्वाल,सरदार सिंह,मंजू जेरुब,हेमलता बलूणी,आरती नेगी,कौशल्या देवी,शुशीला देवी ,कविता देवी,शकुन्तला देवी,देविका देवी आदि उपस्थित थे।

