मुनिकीरेती। राजश्री योगसंस्थान,गंगा गौ सेवा समिति व हिमालयन योगपीठ ने सँयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया इस अवसर पर योगाचार्य नीतू चौधरी ने योग साधकों को योग की शूक्ष्म क्रियायें,सूर्य नमस्कार, भद्र आसन, उत्तानपादआसन, बृक्षासन,चक्रासन,सूर्यनमस्कार व अनुलोमविलोम, भ्रामरी,शीतली,सीत्कारी आदि प्राणायाम का अभ्यास करवाया। योग कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण मनोज प्रपन्नाचार्य पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत मुनिकीरेती,नीलम बिजल्वाण अध्यक्ष नगर पालिका ढालवाला मुनिकीरेती,आशाराम व्यास अध्यक्ष गढभूमिलोक सँस्कृति संरक्षण समिति ने सभी से योग को दैनिक जीवन मे अपनाने के साथ साथ प्रकृति व पर्यावरण के संरक्षण का आह्वान भी किया तथा कहा कि एक स्वस्थ समाज का निर्माण स्वस्थ्य जीवन शैली से हो सकता है जो योग से ही सम्भव है।इस अवसर पर योगाचार्य नीतिन ग्वाड़ी,आयुषि,अंजलि पोखरियाल,नीतू चौधरी को आयोजक मण्डल द्वारा सम्मानित किया गया तथा योग साधक वंशिका,तनुजा,पूजा,अनुज,ख्याति,नेहा,शिवानी,ऋतिका,पीहू,शालनी प्रतिभाग प्रमाण पत्र वितरित किये गये कार्यक्रम में प्रेस क्लब मुनिकीरेती के महासचिव संजय बडोला,सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र भण्डारी, धनीराम बिन्जोला ज्योति उनियाल आदि उपस्थित थे।

