मुनिकीरेती। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में रा० उत्तर मा०वि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय राजीव ग्राम में 27 मई 2025 से आयोजित हो रहे भारतीय भाषा पंजाबी समर कैम्प 2025.26 के सभी विद्यार्थियों, विद्यालय में उपस्थित विद्यालय स्टाफ शिक्षकों से तथा उपस्थित जन समुदाय द्वारा एक पेड़ मां के नाम के अन्तर्गत छायादार फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया तथा समर कैम्प की गतिविधियों का आयोजन कर सफर केंद्र का समापन किया गया। इस अवसर पर विकास खण्ड नरेन्द्रनगर की खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती दीप्त, वार्ड नौ राजीव ग्राम की सभासद श्रीमती रेखा पन्यूली, रा उमा वि के प्रधानाचार्य श्री आलोक गौतम , महिला प्रेरूक समूह की अध्यक्षा श्रीमती रीना उनियाल , बीएस राणा, सिमरन कौर, श्रीमती बलजीत कौर,श्री योगेश उनियाल, सच्चिदानन्द पैन्यूली,अशोक देशमुख सुंदरलाल जोशी पुष्कर सिंह ,रेखा ध्यान उपस्थिति रही विद्यालय में अनिल कुकरेती कुकरेती जी ब्लॉक अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एसपी नौटियाल जी ने प्रतिभागी छात्राओं विभा को वह उपस्थित अतिथियों को शुभकामनाएं व धन्यवाद ज्ञापित कर कैंप का समापन किया

