उत्तराखंड क्रांतिदल की केंद्रीय संयुक मंत्री अनिता कोटियाल उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू करने,बेरोजगारी,महंगाई आदि की समस्याओं से निजात दिलाने व उत्तराखंड क्रांतिदल के सदस्यता हेतु घर घर जन सम्पर्क कर रही है।उन्होंने बताया कि आज उत्तराखंड में लोग सशक्त भू कानून की मांग,महंगाई व बेरोजगारी से युवा त्रस्त आकर उत्तराखंड क्रांतिदल से जुड़ रहा है। श्रीमती कोटियाल ने बताया कि लोग राष्ट्रीय दलो से लगातार छले जाने के कारण क्षेत्रीय दलों पर विश्वास व्यक्त कर रहे हैं तथा उन्होंने क्षेत्र में घर घर जाकर लोंगो से उत्तराखंड क्रांतिदल की सदस्यता लेने की अपील की।

जनसम्पर्क अभियान में नीलम सजवाण,ममता मंमगाई,पूजा रमोला सरिता चौहान,कैलाश सेमवाल भी उपस्थित रहे।

