मुनिकीरेती ढालवाला नववर्ष के आगमन पर गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति द्वारा 3 एवं 4 जनवरी को आयोजित गढ़महोत्सव की तैयारियां समिति द्वारा पूर्ण कर ली गयी हैं इस वर्ष कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रसिद्ध पाण्डव कालीन चक्रव्यूह मंचन, लोक कलाकार किशना बकौट की हास्य कार्यक्रम,अनुरागी बन्धु की सांस्कृतिक प्रस्तुति,धरोहर संस्था के निदेशक सीमा रावत द्वारा उत्तराखंड की पारम्परिक फैशन शो एवं पारम्परिक हस्तशिल्पियों का प्रदर्शन,प्रभा थपलियाल द्वारा स्वनिर्मित जूट के वस्तुओ के स्टाल, स्थानीय लोककलाकारों की प्रस्तुतियां व स्कूल के बच्चों की प्रस्तुतियां दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का विषय रहेंगे।

