
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय: बिजनी बड़ी, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में श्रीमती अदिति गुप्ता एवं उदित गुप्ता जी द्वारा जूते वितरित किए गए।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजनी बड़ी, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में अदिति गुप्ता एवं श्री उदित गुप्ता जी के सौजन्य से विकासखण्ड यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजनी बड़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिजनी बड़ी, बाल-वाटिका (आंगनबाड़ी) केंद्र बिजनी बड़ी में आज सुनीता बहुगुणा जी की पहल पर “गुप्ता परिवार” के सहयोग से तीनों जगह के कुल 23 तेईस बच्चों के लिए स्कूल जूते की व्यवस्था की गई। परिसर में स्थित बाल-वाटिका (आंगनबाड़ी) के बच्चों के साथ-साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिजनी बड़ी के बच्चों द्वारा गुप्ता परिवार को धन्यवाद भेजा गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्री मनोज मैठानी जी एवं प्रधानाध्यापक प्राथमिक बहादुर सिंह नेगी जी ने भी गुप्ता परिवार को धन्यवाद प्रेषित किया गया। श्रीमती सुनीता बहुगुणा जी ने इस अवसर पर गुप्ता परिवार के संबंध में विचार सझा किये । विद्यालय परिवार के अध्यापक-अध्यापिकाओं के साथ-साथ, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती सतेश्वरी देवी उपस्थित रही। इस अवसर पर कुछ अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस आयोजन की समस्त व्यवस्थाएं एवं संचालन श्रीमती सुनीता बहुगुणा जी द्वारा की गयीं।