
पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के योग विज्ञान विभाग में योगारम्भ कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमे सभी स्नातकोत्तर एवं वरिष्ठ योग अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। योगारम्भ कार्यक्रम के अन्तर्गत वैदिक हवन पूजा एवं रुद्राक्ष की दीक्षा दी गयी।ज्ञान्तव्य है कि वर्तमान में योग सम्पूर्ण विश्व मे एक स्वर्णिम काल से गुजर रहा है जो शारीरिक,मानसिक एवं आध्यात्मिक मार्ग को भी प्रशस्त कर रहा है।वैदिक हवन न केवल बाहरी वायुमण्डल को शुद्ध करता है अपितु मानसिक रूप से गहन शांति भी प्रदान करता है। योगारम्भ कार्यक्रमों में आगामी कार्यशालाओं जैसे नाड़ी विज्ञान, नादयोग एवं मर्म चिकित्सा की भी जानकारी दी गयी। जिसका आयोजन यथाशीघ्र योग विज्ञान विभाग द्वारा किया जायेगा।
परिसर के निदेशक प्रो0 महावीर सिंह रावत के द्वारा इस गतिविधि के अवसर पर हर्ष जताते हुये निरन्तर करते रहने का आश्वासन दिया गया कार्यक्रम की पूर्णता पर प्रो0 वी0के0 गुप्ता एवं प्रो0 कंचन लता द्वारा सभी विद्यार्थियों को रुद्राक्ष भेंट किया गया।इस अवसर पर कला संकायध्यक्ष प्रो0 डी0सी0 गोस्वामी,योग विभागाध्यक्ष डा0 जय प्रकाश कंसवाल, डा0 वीना रयाल, चन्द्रेश्वरी नेगी एवं हिमानी नौटियाल के साथ समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रही।