
मुनिकीरेती। प्रेसक्लब मुनिकीरेती द्वारा स्वामी नारायण आश्रम शीशम झाड़ी मुनिकीरेती में 2023 के समापन अवसर पर आचार्य पुरुषोत्तम महाराज, रघुनन्दन दास महाराज व साध्वी विचित्र रचना के सानिध्य में सुंदर कांड का आयोजन कर मां गंगा से सम्पूर्ण विश्व शांति हेतु प्रार्थना की।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सूर्यचन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह वर्ष 2023 का समापन मंगलमय ढंग से हुआ उसी तरह जीवन मे नवीन वर्ष 2024 का भी मंगलमय ढंग से आगमन हो एवं सम्पूर्ण विश्व मे शान्ति एवं सदभाव बना रहे।इस अवसर पर सुमित कपरवान,धनीराम बिंजोला,एडवोकेट रमाबल्लभ भट्ट,कृष्णा डोभाल,आशीष कुकरेती, शान्ति ठाकुर,कुसुमभट्ट,अनिता कोटियाल,अनुसूया शर्मा आदि उपस्थित थे।