मुनिकीरेती।भारतीय राजनीति के युगपुरुष, विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करने वाले, हम सभी के मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत, भारत रत्न से सम्मानित
श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथिथि मैं सभी भाजपाई सदस्यों ने उन्हें कोटि-कोटि नमन किया और पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की यह कार्यक्रम अपने ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता राकेश पुरी के निवास स्थान में मंडल अध्यक्ष भगवती काला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नलिन भट्ट,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, भगवती रतूड़ी, संदीप शर्मा, मनोज मलासी, योगेश उनियाल, इतवार सिंह रावत, सच्चिदानंद, रीना उनियाल, रोशनी रतूड़ी, नीमा पवार, पूजा चौहान, बबीता सकलानी, चंदा सिंह, सत्यपाल , अर्चित,शाश्वत शुभम बेलवाल,आलोक शिवकुमार सेमवाल नरेंद्र गोसाई और अन्य भाजपा के कार्य कर्ता भी उपस्थित थे।
Related Stories
October 16, 2025