मुनिकीरेती। द्देश के 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगरपालिका मुनिकीरेती ढालवाला परिसर में अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण,अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, स्वामी अद्वेता महाराज,महंत मनोज प्रपन्नाचार्य,शिव मूर्ति कंडवाल पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका मुनिकीरेती,आशाराम व्यास अध्यक्ष गढभूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति ने सँयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सामाजिक संगठन उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन,प्रेस क्लब मुनिकीरेती,उत्तराखंड जन मंच आदि संगठनों के लोग भी उपस्थित रहे सभी लोंगो ने भारत देश की आजादी पर अपने विचार व्यक्त किये स्वामी अद्वेतानंद महाराज ने मुनिकीरेती में सन 1935 से वर्तमान तक का ध्वजारोहण का इतिहास बताया तथा प्रत्येक व्यक्ति से नगर पालिका क्षेत्र को स्वच्छ रखने की अपील की इस अवसर पर अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों,सामाजिक संगठनों व दर्शक दीर्घा का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया तथा लोंगो से अपील की कि नगर पालिका की स्वच्छता में प्रत्येक व्यक्ति अपना अमूल्य योगदान दें ताकि नगर स्वच्छ रहे। इस अवसर पर सभासद स्वाति पोखरियाल,सचिन रस्तोगी,गजेन्द्र सजवाण,बबीता रमोला, विनोद सकलानी,रेखा पैन्यूली व अजय रमोला, सचिन पैन्यूली,मनोज मलासी,प्रेस क्लब के अध्यक्ष सूर्य चन्द्र सिंह चौहान,विनोद बड़थ्वाल,घनश्याम नौटियाल, विनोद बड़थ्वाल, सुरेंद्र भण्डारी आदि उपस्थित रहे।
Related Stories
October 16, 2025