मुनिकीरेती।ब्रह्मपुरी अखिल भारतीय श्री राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष शुशीला सेमवाल व भक्त जनों ने द्वाराचार्य श्रीमद् जगद्गुरु योगानन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य के सानिध्य में सभी सन्त जनों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन पर्व सादगी पुर्वक मनाया। सर्वप्रथम सभी भक्त जनों एवं सन्त जनों द्वारा उत्तराखंड के थराली एवं विभिन्न स्थलों में आयी दैविक आपदा से मृत आत्माओ की शांति के लिए मौन रखा गया तथा दयाराम महाराज ने कहा कि श्री राम आश्रम परिवार आपदा से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है, भगवान बद्री विशाल सभी पीड़ित परिवारों के साथ है तथा सभी पीड़ित परिवारों को इस दुःख की घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री राम परिवार के प्रदेश महामंत्री आचार्य नीतीश खण्डूड़ी ने भी वेद मंत्रोंचार व पुष्प वर्षा कर महाराज व सभी सन्तो जनों को रक्षा सूत्र बांधा। रक्षा बंधन के इस पावन पर्व में गंगा रामदास, प्रमोद दास, महावीर दास, जगदीश दास, हरिओम, शिवम आदि संत महात्मा उपस्थित रहे।
Related Stories
October 16, 2025