मुनिकीरेती।14 बीघा कुसम भारती क्षेत्रान्तर्गत चन्द्रभागा नदी के किनारे वर्तमान में नमामि गंगे द्वारा सीवरेज के ट्रीटमेंट हेतु निमार्णाधीन प्लांट क्षेत्रवासियों के लिये बरसात के मौसम में मुसीबत साबित हो रहा है। निर्माण एजेंसी द्वारा मिट्टी का ढेर एक स्थान पर कर रखा है तथा तटबन्ध की तरफ पानी को मोड़ रखा है जिसमे क्षेत्र वासियों के जलनिकासी हेतु डाले गए सीवर के ड्रेनेज पाइपों का मुंह बन्द होने से पानी गली में प्रवेश कर घरों को नुकसान कर सकता है। क्षेत्रवासियों द्वारा पूर्व में भी ट्रिटमेंट प्लांट के निर्माण हेतु पुरजोर विरोध किया गया था तथा न्यायालय में इसके खिलाफ गए थे।लेकिन यह निर्माण चल ही रहा है जिससे कि निर्माण स्थल से जुड़े लगभग 60-70 परिवार हर समय भयभीत होकर जी रहे है कि कब पानी अंदर घरों में जाकर नुकसान करेगा।उन्होंने स्थानीय प्रशासन से उक्त के सम्बंध मांग की है कि निर्माणाधीन एजेंसी मिट्टी के ढेर को समतल करे व पानी को तटबंध की तरफ से अन्यत्र मोड़ा जाय ताकि पानी गलियों में बने मकानो में घुसकर नुकसान न करे। निर्माण एजेंसी द्वारा किये जा रहे निर्माण का क्षेत्र वासी डीएस नेगी,विजय खाती,धनीराम,वीरेंद्र मैठाणी,उमानन्द बड़थ्वाल,चंपाल सिंह,अर्चना,विमला देवी,संगीता देवी एवं धन्ना देवी द्वारा विरोध किया गया।
Related Stories
October 16, 2025