ऋषिकेश। *नाड़ी विज्ञान चिकित्सा* के *रजत जयंती के अवसर पर 25 वर्ष पूर्ण होने पर 28 जुलाई को सांय 4 बजे एक कार्यशाला का आयोजन *भरत मन्दिर पब्लिक स्कूल, झण्डाचौक, ऋषिकेश* में किया जाएगा
इस नाड़ी विज्ञान के विषय में डॉक्टर लक्ष्मीनारायण नारायण जोशी द्वारा पूर्ण जानकारी दी जाएगी, विदित हो कि वर्तमान मे डॉक्टर लक्ष्मी नारायण जोशी नारायण योग ट्रस्ट आश्रम के अध्यक्ष हैं और उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में योग विज्ञानं विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है जो विगत 25 से अधिक वर्षों से नाड़ी विज्ञान में कार्य कर रहे हैं, और इस नाड़ी विज्ञान के प्रयोगिक रूप से 25 वर्ष पूर्ण होने पर एक कार्यशाला का आयोजन कर रहे है ।
आज इस विषय पर ऋषिकेश प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें डॉक्टर लक्ष्मी नारायण जोशी जी द्वारा नाड़ी विज्ञान विषय पर एक संक्षिप्त विषय वस्तु के बारे में बताया गया जिसमें उन्होंने बताया कि नाड़ी विज्ञानं के 25 वर्ष पूर्ण होने पर नाड़ी विज्ञान की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यशाला मे सभी को यह अवगत कराया जाएगा की नाड़ी विज्ञान किस तरह से कार्य करती है और असाध्य रोगों में इसका क्या लाभ प्राप्त होता है तथा साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह नाड़ी विज्ञान और इसका लाभ आप निशुल्क ले सकते हैं।
नाड़ी विज्ञानं एक परिचय
नाड़ी विज्ञान एक प्राचीन विद्या है जिससे हम ब्लॉक हुई सभी नडियों को प्राणिक एनर्जी के द्वारा नड़ियों में बने हुए अवरोधों को खोल देते हैं जिससे असाध्य रोगों में भी इसका लाभ प्राप्त होता है ।
Related Stories
September 6, 2025

