ऋषिकेश मुनिकीरेती, रामझूला,जानकी सेतु,स्वर्गाश्रम आदि क्षेत्रों में स्थित गंगा घाटों पर आजकल अत्यधिक ठण्ड बढ़ने के कारण पर्यटकों की आवाजाही पर विराम लग गया है।जहाँ वर्ष भर पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है लेकिन इस समय ठण्ड ज्यादा होने के कारण पर्यटक इन क्षेत्रों में कम ही दिखाई दे रहे हैं विदेशी पर्यटक तो क्रिसमस मनाने के लिए ज्यादातर गोआ निकल जाते हैं लेकिन भारतीय पर्यटक भी ठण्ड बढ़ने के कारण ऋषिकेश भ्रमण के लिए परहेज कर रहे हैं।

क्षेत्र में पर्यटको की आवाजाही कम होने के कारण इसका सीधा असर स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों को पड़ रहा है यातायात से जुड़े लोंगो को वाहनों के ऋणों की किश्तें देने में,होटल व्यवसायियों को होटल के कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने में व लीज पर चला रहे होटल व्यवसायियों को तो कई चुनौतीयों से गुजरना पड़ रहा है। इस बार उत्तराखंड में लक्ष्मण झूला पुल निर्माण में लेटलतीफी एवं बर्फबारी व बारिश का न होने के कारण भी इस क्षेत्र के पर्यटन पर काफी कुप्रभाव पड़ा है। खैर पर्यटन से जुड़े सभी व्यवसायियों को ठण्ड के मौसम के समाप्ति का इंतजार है ताकि व्यवसाय में पुनः रौनक वापस आ जा सके।



