– ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट
– बंगलुरू में प्रकाश पादुकोण से ले रहे प्रशिक्षण
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीसी)के छात्र ध्रुव नेगी ने हाल में ही आयोजित ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट की अंडर-19 प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। ध्रुव ने लगातार उदयपुर और तेलंगाना में आयोजित दो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल में उत्साह का माहौल है। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने इस जीत पर ध्रुव नेगी को सम्मानित किया। उन्होंने ध्रुव को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जतायी कि ध्रुव अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे।
अंडर 19 सिंगल्स वर्ग के फाइनल मुकाबले में ध्रुव ने दिल्ली के गिन पाल को 21-16, 23-21 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ध्रुव ने कर्नाटक के निकोलस नेथन राज को 21-13, 21-16 से हराया तथा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तेलंगाना के प्रणव राम को 21-14, 21-10 से हराया।
उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ध्रुव अच्छी फॉर्म में है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करके अपनी अपनी नंबर एक पायदान पर काबिज़ है। ध्रुव के कोच डीके सेन ने बताया कि ध्रुव ने अच्छा प्रदर्शन करके, लगातर दो ऑल इंडिया रैंकिंग प्रतियोगिता उदयपुर और तेलंगाना जीती है।
ध्रुव नेगी ने बताया कि उनके सभी कोच व सपोर्ट स्टाफ की मदद से वह इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर पाये हैं। ध्रुव प्रकाश पादुकोण अकादमी बंगलुरू में कोच प्रकाश पादुकोण, विमल कुमार, डीके सेन व लोकेश नेगी के मार्ग दर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उनके शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक ने ध्रुव और उनके कोच को बधाई देते हुए भविष्य के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।


