
योगाचार्य अमितेश कोठारी ने कराया साउंड योग का विशेष सत्र, स्थानीय लोगों ने लिया लाभ
इंडियन योग रिट्रीट एवं आरोग्यम योग सेवा एवं शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “One Day Sound Healing Workshop” रविवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें ऋषिकेश और आसपास के अनेक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य अमितेश कोठारी ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को साउंड हीलिंग (Sound Healing) की विभिन्न तकनीकों का अभ्यास कराया और ध्वनि तरंगों के माध्यम से मानसिक तनाव मुक्ति, आंतरिक शांति और ऊर्जा संतुलन की विधियों से अवगत कराया।
प्रतिभागियों ने इस सत्र को अत्यंत लाभकारी और अनोखा अनुभव बताया।
एक प्रतिभागी ने कहा— “ध्वनि योग के माध्यम से मुझे गहरी शांति और सुकून का अनुभव हुआ। यह साधना मेरे लिए बिल्कुल नया और अद्भुत था।”
वहीं दूसरी प्रतिभागी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा— “आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में यह सत्र हमारे लिए मानसिक राहत और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बना।”
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को ध्वनि चिकित्सा और योग की विधियों से जोड़कर स्वास्थ्य, शांति और सामंजस्य की ओर प्रेरित करना था। आयोजकों ने इसे समाज में स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया।
स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को सराहते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की मांग की। आयोजकों ने आश्वासन दिया कि आगे भी योग और स्वास्थ्य से जुड़े उपयोगी कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में डाॅ0 अनुपम कोठारी, राजेश पैन्यूली, प्रकाश चंदोला, शैलेन्द्र सेमवाल, दीपक, डॉ0 अंजना उनियाल, गीता चंदोला, मीनाक्षी गौड एवं सुहासी उनियाल आदि ने प्रतिभाग किया।