
ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर के योग विज्ञान विभाग ने वरिष्ठ छात्र/छात्राओं के साथ आज 6 सितंबर 2025 को देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी वैश्विक समस्याएं भारत के समाधान में प्रतिभा किया विदित है कि देव संस्कृत विश्वविद्यालय के संस्थापक गायत्री परिवार के द्वारा यह राष्ट्रीय संगोष्ठी संपूर्ण भारतवर्ष से विचारशील मनुष्य आध्यात्मिक आचार्य शिक्षाविदों नीति निर्माता तथा युवा प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाने का प्रयास है जिसमें वर्तमान वैश्विक संकटों के समाधान हेतु भारत की सनातन परंपरा एवं योग दर्शन से प्रेरित व्यवहारिक तर्कसंगत और मूल्य लिस्ट उपायों की खोज करना है।
इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री गजेंद्र शेखावत जी केंद्रीय महोपाध्याय भद्रेश दास स्वामी जी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर पंड्या जी के साथ अन्य विश्वविद्यालयों की कुलपतियों एवं विद्वान शिक्षाविदों की की देखरेख में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. जिसमें पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के योग विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉक्टर जयप्रकाश कंसवाल वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉक्टर चंद्रेश्वरी नेगी के साथ कल 12 योग अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया. इस अवसर पर परिसर के निदेशक प्रोफेसर एस रावत ने योग विभाग की प्रतिभा करने वाले प्राध्यापक गण एवं छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। जबकि योग समन्वयक प्रोफेसर वी. के गुप्ता ने प्रतिभाग करने वाले दल को विशिष्ट दिशा निर्देश देते हुए अनुशासन बनाएं रखने की अपील की। प्रोफेसर पीके सिंह कला संकाय अध्यक्ष के द्वारा इस अवसर पर हर्ष जताते हुए नई विचारों का सृजन करने वाली संगोष्ठी बताई. प्रतिभाग
करने वाले छात्र-छात्राओं में केशव प्राजंलि, ज्योति, किरण, ईशान, अभय, निकिता, मिनाक्षी, पुष्पा, हिमांशी आदि छात्र छात्राएं रहे।