
ऋषिकेश। देहरादून रोड स्थित जयश्री वेडिंग प्वाइंट में शिक्षक दिवस के सुअवसर पर क्षेत्र के शिक्षाजगत से जुड़े सभी सेवानिवृत्त व सेवारत शिक्षक-शिक्षिकाओ को सम्मानित करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नगर पालिका मुनिकीरेती के अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण व सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु बिजल्वाण ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को सँयुक्त रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने कहा कि एक सभ्य व सुसंस्कृत समाज के निर्माण में शिक्षको की अहम भूमिका है। बच्चों को उचित शिक्षा शिक्षक ही दे सकते है तकनीकी के इस युग मे भी शिक्षक बच्चों के भविष्य की भूमिका बनाने में अहम भूमिका निभा रहे है ।उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हृदय राम सेमवाल, गुरू प्रसाद बिजल्वाण, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल एसएल ध्यानी, देवेंद्र कंडारी, रेखा ध्यानी, डा. हरीश रतूड़ी, सत्येश्वर प्रसाद डिमरी,विनोद बिजल्वाण,राम कृष्ण पोखरियाल,भगतराम बिजल्वाण, खुशहाल सिंह राणा, भोला सिंह बिष्ट, केशर सिंह पंवार, मुरलीधर ग्वाड़ी, भास्करानंद पैन्यूली, अनूप जोशी, राम मोहन नौटियाल, एनएस पुंडीर, अनुसूया प्रसाद बिजल्वाण, दिवाकर प्रसाद पांडे, राजपाल सिंह, शूरवीर सिंह चौहान, विशालमणि पैन्यूली, अशोक क्रेजी, मनमनोहन रांगड़,पुनीता झल्डियाल, अनुपमा बडोला, स्नेहलता ध्यानी,संगीता व्यास, शांति कैंतुरा, उषा घिल्डियाल, पूनम पंवार, मोनिका कंडारी, रोशनी नौटियाल आदि शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।