
ऋषिकेश।पंडित ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के खेल एवं योग विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज 30 अगस्त 2025 को फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत योगाभ्यास का आयोजन किया गया। विदित है कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्मोत्सव के अवसर पर भारत सरकार के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत यह आयोजन हुआ जिसकी थीम है *एक घंटा मैदान में* इसी मुख्य थीम द्वारा आज योग विज्ञान विभाग में विविध आसनों जिन में पवनमुक्तासन समूह सूर्य नमस्कार ताड़ासन त्रियक ताड़ासन गौमुख आसन पश्चिमोत्तानासन सवासन शलभ आसन आदि के साथ अनुलोम विलोम भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास किया गया। विश्वविद्यालय केकुलपती माननीय प्रो. एन. जी जोशी जी के दवारा इस सफल आयोजन कि बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए निरंतर कार्यक्रम आयोजित करने कि बात कही गई, जबकि प्रभारी परिसर निदेशक प्रो. पी. के सिंह द्वारा इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन करकेकिया गया। इस अवसर पर प्रेरणा विभाग के अधिकारी प्रोफेसर पुष्कर गॉड के निर्देशन में यह कार्यक्रम संचालित किया गया जिसमें योग विभाग की सक्रिय भागीदारी रही। क्रीड़ा अधिकारी पुष्कर गॉड ने इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद जी की जीवन शैली पर विस्तृत व्याख्यान दिया और समस्त प्रतिभागियों को इस अवसर पर प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर योग विभागाध्यक्ष डा. जयप्रकाश कंसवाल के साथ डा. चंद्रेशवरी नेगी ने सयुंक्त मंच संचालन किया जबकि वारिष्ठ योग प्राध्यापिका डा. वीना रयाल तथा डा. हिमानी नौटियाल योगाभ्यास सत्र का संचालन सयुंक्त रूप से किया।इस अवसर खेल एवं योग विभाग के समस्त छात्र/छात्राएँ, खिलाडी उपस्थित रहे।